भारत में जिसकी सबसे ज्यादा Population है वो Middle-Class population है। यही Middle-Class लोग country की backbone हैं क्योंकि यही लोग सबसे ज्यादा मेहनत करते है, taxes भरते है और वो अपने बच्चो की Education के लिए high amount of Money देने के लिए तैयार रहते है और यहाँ तक की वो अपनी सारी savings भी लगा देते है। But फिर भी एक Question हमारे Mind में हमेशा रहता है, की आखिर “Middle-Class poor” लोग क्यों कभी Rich नहीं बन पाते।
आखिर ऐसा क्या है जो लाख कोशिशो के बाद भी वो कभी Rich Category में पहुच ही नहीं पाते? क्योंकि इस question का answer हमारी Thinking, System और Habits में छिपा हुआ है।
चलिए इस पोस्ट में details में समझते हैं।
1. “Middle-Class Poor” VS “Rich Class”
Middle-class हमेशा salary पर Dependent रहता है, क्योंकि वो हमेशा यही सोचता है की उसे वो काम करना चाहिए जिससे की मुझे हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने एक Fixed Amount मिलता रहे जो वो काम करता है उसके हिसाब से और इसी की वजह से उसके घर के खर्चे, बच्चो की Education और Pending EMI भर जाती है।
अगर इन खर्चो के बाद उसके पास कुछ पैसे बचते है वो उनको Bank-Account, FD में डाल देता है।
But Reality ये है की Salary से आप सिर्फ survive कर सकते है, rich कभी नहीं बन सकते।
वहीं दूसरी तरफ rich people wealth create करते हैं। मतलब rich people हमेशा पैसे से पैसा कमाने के लिए सोचते है वो एक secure job करने की वजाय Bussiness करने की सोचते रहते है और उसे कैसे Grow किया जाये यही सब वो जो भी पैसे कमाते है उसका एक बड़ा हिस्सा ऐसे assets या चीजो में इन्वेस्ट करते है जो आगे चलकर वो उन्हें पैसा कमा के दे। इसी reason की वजह से Rich people की wealth हमेशा बढ़ती रहती है, जबकि Middle-class वहीं का वहीं रह जाता है।
2. Risk लेने का डर
Middle-Class people में एक common सोच हेमशा होती है, जॉब एक सबसे safe रास्ता है।
Middle-Class people हमेशा अपने बच्चो को शुरुआत से यही सिखाता है की Government Job लो या उसकी तैयारी करो।
क्योंकि उनको Job एक safe रास्ता दिखाई देता है ,इसमें उन्हें कोई रिस्क नहीं लगता।
वहीं अमीर लोग रिस्क लेने से कभी नहीं डरते है , jeff bezos ने Amazon की शुरुआत करते टाइम अपनी एक stable जॉब छोड़ दी थी, वही india में OLA, Zomato, Flipkart जैसे bussinesses सिर्फ risk लेने की वजह से sussessful बन पाए हैं।
But वहीं Middle-Class हमेशा डर में रहता है की कही उन्होंने ऐसा किया तो वो उसका उल्टा न हो जाये।
और यही डर उनको कभी भी आगे नहीं बढ़ने देता है।
अगर आप अभी सीखने के लिए तैयार है तो आप इन posts को भी पढ़ सकते हैं.
“ChatGPT और AI Tools से पैसे कैसे कमाएं? 2025 में घर बैठे कमाई का सबसे आसान तरीका!”
How to create passive income ₹-step by step full guide (2025)
3. Education System की कमी
हमारा education system हमें financial Knowledge नहीं सिखाता। School और colleges में हमें अच्छे marks लाने , job पाने के लिए training दी जाती है but अपने पैसे को manage कैसे करना है, tax save कैसे करना है या passive इनकम कैसे build करनी है ये कुछ भी नहीं सिखाया जाता।
यही reason है की middle-class पैसे कमा तो लेते है but उस पैसे को grow या multiply कैसे करना है ये नहीं जानते “इसी education system की वजह से Middle-class कभी rich नहीं बन पाते” ये कहना बिलकुल गलत होगा।
क्योंकि जब एक rich people rich बन सकता है तो फिर Middle-class क्यों नहीं।
क्योंकि Middle-class people हमेशा easy तो use prefer करता है जो उसके लिए आसान हो वो सीखने के लिए कभी भी ज्यादा efforts नहीं करता है वो बस ऐसे सोचता है की अगर उसे एक government जॉब मिल गई तो उसकी लाइफ सेट है। यही reason है की middle-class people rich नहीं बन पाते.
4. Life Inflation और EMI का Trap
जैसे ही Middle-Class की salary बढती है तो अपने expenses तुरंत बढ़ा देता है जैसे new कार, बड़ा फ्लैट etc.
और ये सब EMI पे होता है जिसका results ये होता है की उनकी इनकम growth assets बनाने में नहीं बल्कि liabilities चुकाने में निकल जाती है। अब ये EMI का ट्रैप middle-class people को एक loop में फँसा देता है।
जिससे वो हेमशा अब EMI ही भरता रहता है क्योंकि middle-class people हमेशा show of करने में लगा रहता है।
5. Stability Over Ambition
Middle-Class people का goal simple रहता है एक घर, एक गाड़ी और बच्चो की पढ़ाई ये स्टेबिलिटी उन्हें ख़ुशी देती है क्योंकि wealth बनाने के लिए एक बड़ा vision चाहिए और रिस्क लेना पड़ता है जो middle-class people कभी नहीं लेता।
और यहीं पे उनका ambition ख़त्म हो जाता है।
6. Fear Of Failure
Middle-class people Fail होने से बहुत डरता है क्यंकि वो हमेशा यही सोचता है की अगर उसने ऐसा किया तो कही वो उसमे fail न हो जाये इसी दर की वजह से वो कोशिश भी नहीं करता। और यही सोच उन्हें start करने से रोक देती है।
वहीं दूसरी तरफ Rich people fail होने से कभी नहीं डरते और वो कुछ न कुछ नया करते रहते है।
7. Systematic Barriers
Middle-class के mindset और habits के साथ साथ sytem भी उन्हें आगे बढ़ने से रोकता है
- Salary earners पर सबसे ज्यादा tax burden होता ह
- inflation उनकी savings की value कम कर देता है
- opportunities ज्यादातर उन तक जाती है जिनके पास already resources हैं
Solution : Middle-class rich कैसे बन सकता है?
अगर middle-class सच में अमीर बनना चाहता है तो उसे सबसे पहले Financial education पे focus करना होगा, सिर्फ savings से आप रिच नहीं बन सकते आपको investment, SIP, Mutual Funds stock market etc.
इस सभी चीजों के बारे में सीखना होगा और काम करना होगा क्योंकि-
“सीखोगे तो कमाओगे’
इसके साथ ही आपको side incomes बनाने पड़ेंगे जैसे- freelancing, online bussinesses और skill based work.
अगर आप इतना सब पढ़ने के बाद भी तैयार नहीं हुए तो आप कभी रिच नहीं बन सकते अगर तैयार हो तो आप उपर दिए गए 2nd points में Posts को read कर सकते है और काम start कर सकते हैं।
FAQs – Middle-Class Poor लोग क्यों कभी Rich नहीं बन पाते?
Q1. Middle-Class Poor लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते?
Middle-class लोग salary mentality, risk से डर, EMI trap और networking की कमी की वजह से अक्सर rich category तक नहीं पहुंच पाते। साथ ही उनका scarcity mindset उन्हें growth की बजाय सिर्फ survival तक सीमित कर देता है।
Q2. क्या सिर्फ नौकरी करके कोई rich बन सकता है?
नौकरी से basic stability मिल सकती है, लेकिन सिर्फ job से rich बनना बहुत मुश्किल है। Wealth create करने के लिए investments, side income और financial planning ज़रूरी है।
Q3. Middle-class rich बनने के लिए क्या करना चाहिए?
Middle-class को financial literacy सीखनी चाहिए, side income sources बनाने चाहिए, smart investments करनी चाहिए और abundance mindset अपनाना चाहिए। Networking और risk-taking attitude भी बहुत जरूरी है।
Q4. क्या education system middle-class को poor बनाए रखता है?
Education system financial literacy पर focus नहीं करता, इसलिए middle-class लोग पैसे को manage या grow करना नहीं सीखते। लेकिन blame पूरी तरह system का नहीं है – self-learning और सही habits से कोई भी middle-class wealth बना सकता है।
Q5. EMI culture middle-class को कैसे प्रभावित करता है?
Middle-class salary बढ़ने के साथ expenses भी बढ़ा देता है और EMI पर liabilities ले लेता है।
इसका result ये होता है कि उनकी income का बड़ा हिस्सा loans चुकाने में चला जाता है और wealth बनाने के लिए पैसा बचता ही नहीं।
Q6. क्या rich लोग भी कभी middle-class थे?
हाँ, कई successful entrepreneurs और investors पहले middle-class families से आते थे।
फर्क सिर्फ mindset, risk-taking और सही opportunities को पहचानने में है।
Q7. Middle-class लोग passive income कैसे बना सकते हैं?
Passive income बनाने के लिए middle-class लोग SIP, mutual funds, stock market, rental income, freelancing या online businesses जैसे options चुन सकते हैं।